23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा के मौलाना को ले हुआ था विवाद

सीतामढ़ीः बेलसंड थाना क्षेत्र के पड़राही टोले झऊआ में बुधवार की रात अपराधियों ने एक अधेड़ की गला दबा कर हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक मृतक मो. सुलेमान शाम करीब पांच बजे खेत में धान की रोपनी कर घर लौटा था. रात खाना खाने के बाद प्रतिदिन की भांति दलान में सोने चला गया. […]

सीतामढ़ीः बेलसंड थाना क्षेत्र के पड़राही टोले झऊआ में बुधवार की रात अपराधियों ने एक अधेड़ की गला दबा कर हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक मृतक मो. सुलेमान शाम करीब पांच बजे खेत में धान की रोपनी कर घर लौटा था. रात खाना खाने के बाद प्रतिदिन की भांति दलान में सोने चला गया. रात्रि 11 बजे तक वह जगा हुआ था.

सुबह पत्नी सैरून खातून जब उसे जगाने गयी तो उसके पति के गले में जाजिम का रस्सी लपेटा देखी. उसके चिल्लाने पर पास-पड़ोस व घर के लोग जुट गये. इस बीच पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना के बाद इंस्पेक्टर विक्रमादित्य प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के भाई मो. अब्बास के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें ग्रामीण मो. मेराज के अलावा सात लोगों को आरोपित किया गया है. मृतक की पत्नी व भाई ने पुलिस को बताया है कि मदरसा व मसजिद के मौलाना को लेकर एक सप्ताह पूर्व सुलेमान का पूर्व सेक्रेटरी मो. मेराज से झगड़ा हुआ था. गांव के दो टोला के लोग पुराने मौलाना को रखने के पक्ष में थे. जबकि मेराज किसी और मौलाना को रखने की जिद पर अड़ा हुआ था.

इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. जिसमें सुलेमान ने कह दिया कि चुप हो जाओ नहीं तो काट देंगे. इस पर मेराज ने कहा कि तुम खुद चार दिन बाद कटा जाओगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें