31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव तस्करों से पांच बच्चे मुक्त कराये गये

फोटो नंबर- 24,25 व 26 बिचौलिया, 27 मुक्त बच्चे — मुक्त एक बच्चा नेपाल का तो दो पूर्वी चंपारण का– एक बिचौलिया शिवहर के नयागांव महुआवा का — एसएसबी ने रेलवे स्टेशन से बच्चो को मुक्त करायासीतामढ़ी : एसएसबी के सीओ प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में जवानों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की […]

फोटो नंबर- 24,25 व 26 बिचौलिया, 27 मुक्त बच्चे — मुक्त एक बच्चा नेपाल का तो दो पूर्वी चंपारण का– एक बिचौलिया शिवहर के नयागांव महुआवा का — एसएसबी ने रेलवे स्टेशन से बच्चो को मुक्त करायासीतामढ़ी : एसएसबी के सीओ प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में जवानों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे छापामारी कर मानव तस्करों से पांच बच्चो को मुक्त कराया. उक्त बच्चो को बाहर ले जाया जा रहा था. जवानों ने तीन बिचौलिया को भी दबोच लिया. बिचौलियों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया तो पांचों नाबालिग बच्चो को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया. छापामारी में जवान सत्येंद्र, राजेश शर्मा व अन्य शामिल थे. — मुक्त कराये गये बच्चे मानव तस्करों से मुक्त कराये गये बच्चो में नेपाल के रौतहट जिला के शिव नगर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी नागेंद्र मंडल का 12 वर्षीय पुत्र संतोष मंडल, पूर्वी चंपारण के फेनहारा थाना क्षेत्र के मड़पा के प्रभु साह का 13 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार व रामनेह राय का 14 वर्षीय पुत्र शर्मा कुमार भी शामिल है. वहीं जिले के रीगा थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव के अशोक राम के 13 वर्षीय पुत्र विकास राम व मेजरगंज थाना क्षेत्र के हरपुर पिपरा गांव के देव नारायण राय के 14 वर्षीय पुत्र रंजीत राय को भी मुक्त कराया गया है. — पकड़े गये मानव तस्कर जिन तीन मानव तस्करों को पकड़ा गया है, उनमें डुमरा प्रखंड के चकमहिला गांव का फेकन राय, रीगा थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव का गुड्डू कुमार यादव व शिवहर जिला के पिपराही थाना क्षेत्र के नया गांव महुआवा का पप्पू कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें