19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व डीइओ ने नियम के विरुद्ध किया स्थानांतरण!

डुमरा . समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें डीडीसी रमाशंकर सिंह व अपर समाहर्ता डीएन मंडल ने आवेदकों की समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान डुमरा प्रखंड के मो इलियास ने बताया कि कुम्हरा विशनपुर के पंचायत सचिव द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक हजार रुपये रिश्वत की […]

डुमरा . समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें डीडीसी रमाशंकर सिंह व अपर समाहर्ता डीएन मंडल ने आवेदकों की समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान डुमरा प्रखंड के मो इलियास ने बताया कि कुम्हरा विशनपुर के पंचायत सचिव द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं. उसने बताया कि पत्नी सबाना खातून की डायरिया से मौत हो जाने पर मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत के लिये आवेदन दिया था. वहीं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव उमाशरण ने अपने आवेदन में बताया कि पूर्व डीइओ द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण में नियम विरुद्ध कार्य किया है, जिसमें स्थानांतरण नियमावली 2006 के अनुसार, स्थानांतरण जून व दिसंबर माह में किया जाना है, लेकिन उनके द्वारा नवंबर में ही स्थानांतरण किया गया है. संघ ने स्थानांतरण समिति का उल्लेख करते हुए बताया कि नियमावली के अनुसार, ऐच्छिक स्थानांतरण पदस्थापन स्थान से पांच वर्षों के अंदर नहीं होना है. संघ के इस आरोप की जांच डीडीसी ने डीइओ को सौंपा है. इसी तरह बेरवास के डीलर सीता देवी के विरुद्ध रकीम सिद्दीकी ने आवेदन देकर बताया है कि उनके द्वारा निर्धारित मात्रा से कम तेल देने व अधिक राशि की वसूली की जाती है. जबकि ओलीपुर के विभा कुमारी ने सरहचिया गांव के वार्ड नंबर-10 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-144 पर कार्यालय के गलती के कारण उनके नाम के मेधा सूची पर पोषक क्षेत्र से बाहर बताया गया है. वहीं परिहार निवासी मो शहनवाज हुसैन ने बताया कि सरकार के निर्देश के अवहेलना करते हुए तालिमी मरकज केंद्र की गठन कर कागज पर हीं मरकज चलाने व विज्ञापन के माध्यम से बहाली नहीं करने की जांच कराने की मांग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें