सीतामढ़ी/बथनाहा : बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक शिक्षिका के घर से करीब 10 लाख की चोरी कर ली. चोरों ने चार कमरे का ताला तोड़ कर आलमीरा, ट्रंक एवं बक्सा में रखा कीमती आभूषण, बरतन एवं कपड़ा की चोरी की है. हालांकि स्थानीय पुलिस को इतनी बड़ी रकम चोरी जाने का संदेह है. थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि अभी तक चोरी के संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
गृहस्वामी शंभु शरण सिंह उर्फ गोविंद सिंह चार भाई है. चारों भाई नौकरी में होने के कारण देश-विदेश में रहते हैं. गृहस्वामी की पत्नी शिक्षिका रेणु कुमारी के अलावा घर की रखवाली के लिए बिरजू मंडल रहता है. शिक्षिका ने घटना का जायजा लेने आये पुलिस पदाधिकारी को बताया कि पूरे घर की रखवाली बिरजू मंडल करता है.
बिरजू रोज की तरह मंगलवार की सुबह दूध पहुंचाने के बाद लौट कर घर के पीछे पहुंचा तो देखा कि एक खिड़की खुली थी. शक होने पर दरवाजा को हाथ लगाया तो खुल गया. अंदर प्रवेश करने पर सभी कमरे का दरवाजा खुला देख कर अवाक रह गया. मकान के चार कमरे व किचन का ताला टूटा नहीं बल्कि खुला था. चारों कमरे में रखे सामान की चोरी कर ली गयी थी. परिजन 10 लाख की चोरी होने की बात कह रहे हैं.