31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदियों को मिला डेयरी उद्योग का प्रशिक्षण

सीतामढ़ी : बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय मंडल कारा में बंदियों को डेयरी उद्योग में विकास के लिए प्रशिक्षण दिया गया. संस्थान के निदेशक अनिल शेखर दास ने बताया कि बंदियों के तकनीकी कौशल विकास के लिए नयी पहल अपनाते हुए बंदियों के लिए डेयरी उद्योग में विकास के लिए […]

सीतामढ़ी : बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय मंडल कारा में बंदियों को डेयरी उद्योग में विकास के लिए प्रशिक्षण दिया गया. संस्थान के निदेशक अनिल शेखर दास ने बताया कि बंदियों के तकनीकी कौशल विकास के लिए नयी पहल अपनाते हुए बंदियों के लिए डेयरी उद्योग में विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. जिससे उनकी मनोदशा में परिवर्तन करते हुए कारा मुक्ति के पश्चात पुर्नवास हो सके. कार्यक्रम का प्रारंभ कारा अधीक्षक मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. निदेशक ने संस्थान के बारे में एवं डेयरी कृषि कार्यक्रम की उपलब्धता एवं उद्यमशीलता पर उदाहरण के साथ प्रकाश डाला. बंदियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए खेलकूद के द्वारा प्रोत्साहित किया गया, जिसमें सभी ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. इस कार्यक्रम में सभी को सम्मिलित करने के लिए आइस ब्रेकिंग खेल का आयोजन किया गया. सफल व्यक्ति को निदेशक ने पुरस्कार से सम्मानित किया. संस्थान के फैकल्टी अमित राज, सहायक मनीष कुमार गुप्ता एवं अंजनी कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें