सीतामढ़ीः जिला जदयू उपाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन, रामस्नेही पांडेय, सचिव लखनदेव ठाकुर व गोपेशनंदन सिंह ने पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता गिरिराज सिंह द्वारा नीतीश कुमार के विरोध में दिये बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उक्त नेताओं ने कहा है कि भाजपा के अन बड़बोले नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
इनकी पार्टी न जाने कितने दलों को ठगने के साथ ही अपने सहयोगियों के साथ भी विश्वासघात किया है. भाजपा आजतक झारखंड, उत्तरप्रदेश व उड़ीसा समेत कई राज्यों के सहयोगियों को धोखा दे चुकी है. इसी का परिणाम है कि आज राजग में दर्जनों पार्टियों की जगह मात्र तीन रह गयी है जो सांप्रदायिक विचारों से लैस है. उपाध्यक्ष श्री सुमन ने जारी बयान में कहा है कि श्री सिंह उस पार्टी के नेता है, जिसके बारे में सभी यही करते हैं कि जो भगवान को ठगने से बाज नहीं आये, वे इंसान को क्या छोड़ेंगे.
कहा कि भाजपा हीं व पार्टी है जो देश के गांव- गांव से करोड़ों ईंट मंगवा कर बेच दिया और उसी दल के लोग अब पटेल जी जैसे इंसान के नाम पर देश के आम- अवाम को ठगने की मंसूबा पाले हुए हैं. समय आने पर देश की जनता उन्हें सबक सिखायेगी. उपाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि गिरिराज सिंह जैसे नेता जिस पार्टी रहेंगे उसका भट्ठा बैठना तय है.