डुमरा : आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यक्रमों को लेकर अब सामाजिक अंकेक्षण कराया जायेगा. इसको लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीपीओ बालाकांत पाठक ने सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को सामाजिक अंकेक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा समुदाय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों व परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समय-समय पर गुणात्मक समीक्षा समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा की जाती है. इसके साथ हीं स्थिति के अवलोकन के बाद स्थिति को सुधारने के लिये संबंधित संस्था के साथ मिल कर योजना बनायी जाती है. उन्होंने कहा कि आइसीडीएस के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी व सेविका द्वारा किये जाने वाले कार्यों में पारदर्शिता लाना इसका उद्देश्य है. — अंकेक्षण समिति का गठन बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर सामाजिक अंकेक्षण समिति का गठन किया गया है, जिसमें संबंधित वार्ड सदस्य व वार्ड आयुक्त अध्यक्ष होंगे. जबकि पंचायत सचिव, विकास मित्र, महिला लाभार्थी के दो सदस्य, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, समुदाय आधारित संस्था, समुदाय के लोग व महिला पर्यवेक्षिका को सदस्य तो सेविका को संयोजक बनाया गया है. मौके पर सीडीपीओ बबीता कुमारी व भावना कुमारी समेत सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अंकेक्षण समिति से आयेगी पारदर्शिता
डुमरा : आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यक्रमों को लेकर अब सामाजिक अंकेक्षण कराया जायेगा. इसको लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीपीओ बालाकांत पाठक ने सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को सामाजिक अंकेक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा समुदाय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement