— दिन में बस से उतार कर एक यात्री को लूटा तो रात में बाइक लूटा — पुलिस की पकड़ से बाहर है दोनों घटना के अपराधी सुरसंड : सुरसंड-पुपरी पथ पर बघारी व बिररख गांव के बीच तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने सोमवार की रात बिना नंबर की एक नयी डिस्कॉवर बाइक लूट लिया. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. थाना क्षेत्र के धन्हारी गांव निवासी बाइक चालक मेराज शाफी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. बताया गया कि 30 वर्षीय मेराज मझौरा गांव स्थित मदरसा में मौलवी हैं. उन्हें चंदा वसूली के लिए लुधियाना जाना था. सोमवार की रात एक सहयोगी के साथ बाइक से अपने गांव से पटना के लिए बस पकड़ने सुरसंड जा रहे थे. गांव के हनुमान चौक से जैसे ही आगे बढ़ा कि तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने आगे से घेर कर बाइक छीन छीन लिया. विरोध करने पर मारपीट करते हुए उनके पास से एक बैग भी छीन लिया, जिसमें एक मोबाइल व कपड़े समेत दो हजार नगद भी रखा था. बताते चले कि सोमवार की शाम करीब चार बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक बस के एक यात्री को उतार कर उससे 50 हजार की संपत्ति लूट ली थी.
BREAKING NEWS
सुरसंड में अपराध बढ़ा, फिर बाइक लूटी
— दिन में बस से उतार कर एक यात्री को लूटा तो रात में बाइक लूटा — पुलिस की पकड़ से बाहर है दोनों घटना के अपराधी सुरसंड : सुरसंड-पुपरी पथ पर बघारी व बिररख गांव के बीच तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने सोमवार की रात बिना नंबर की एक नयी डिस्कॉवर बाइक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement