सीतामढ़ीः महिला व पिछड़ा को आरक्षण देने वाला पहला राज्य बिहार है. बिहार का अनुकरण केंद्र व अन्य राज्य सरकारें कर रही हैं. बिहार के विकास के मॉडल को अन्य राज अपना रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साइकिल व पोशाक समेत अन्य योजनाएं लागू कर बड़े वर्ग को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया है. उक्त बातें विधान पार्षद राज किशोर सिंह कुशवाहा ने कही. वे स्थानीय परिसदन में रविवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
विधान पार्षद बनने के बाद श्री कुशवाहा का जिले के पत्रकारों से यह पहली मुलाकात थी. जिला युवा जदयू ने श्री कुशवाहा को माला पहना स्वागत किया. मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लव-कुश समीकरण कायम है और कायम रहेगा. कुशवाहा समाज नीतीश कुमार के साथ रहेगा. कहा, सभी के प्यार व आशीर्वाद के साथ-साथ मुख्यमंत्री के विश्वास के चलते जो सम्मान मिला है, इसके लिए वे सब के आभारी है. जिले में भाजपा जो भी सीटें जीती है वह नीतीश कुमार के नाम पर. नीतीश कुमार के समर्थक उनके साथ हैं. भाजपा ने महाराजगंज उपचुनाव मे विश्वासघात कर राजद को मदद किया. जदयू को नरेंद्र मोदी कभी स्वीकार नहीं होंगे.
मौके पर पार्टी नेता अरुण कुमार गोप, प्रो शैलेश कुमार झा, प्रो अमर सिंह, प्रदीप सिंह कुशवाहा, चंद्र मोहन सिंह, मो जुनैद, सुरेंद्र कुमार पटेल, सीतेश ठाकुर, अनिल सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, नंदलाल सिंह कुशवाहा, रामाकांत सिंह कुशवाहा, हरि यादव, पवन सिंह कुशवाहा, राम एकबाल कुशवाहा, राम स्वार्थ कुशवाहा, जय नारायण कुशवाहा व दिनेश कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे.