पुपरी : विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा का एक शिष्टमंडल सोमवार को प्रखंड के बछारपुर गांव पहुंचा और वहां गत दिन मौत के शिकार बने योगेंद्र राम के परिजन से मिल कर स्थिति का जायजा लिया. नेताओं को यह जानकारी मिली कि हत्या में आरोपित लोगों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. लौट कर आये विधान पार्षद श्री प्रसाद ने बताया कि 13 नवंबर को योगेंद्र राम की हत्या कर दी गयी थी. इससे पूर्व आरोपितों ने तरह-तरह का आरोप लगा कर योगेंद्र को दो बार पीटा था. यहां के महादलितों पर अत्याचार किया जाता है. शिकायत को प्रशासन द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता है. — प्रशासन पर उठाया सवालविधान पार्षद ने बताया कि जब गांव के लोगों ने हत्या के विरोध में अपनी बातों को डीएम तक पहुंचाने के लिए सड़क किनारे बैठक किये तो प्रशासन ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा मुकदमा कर दिया. इससे पुलिस व प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा होता है. शिष्टमंडल में विधायक मोतीलाल प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार मंडल, आशुतोष कुमार व नागेश्वर चौधरी शामिल थे. — शिष्टमंडल की मांग शिष्टमंडल में शामिल नेताओं ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी, ग्रामीणों पर किये गये मुकदमें को वापस लेने, मृतक के आश्रित को बतौर मुआवजा 10 लाख रुपया देने, पुत्र को नौकरी देने व मामले में सुलह करने की धमकी देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. मौके पर शत्रुघ्न ठाकुर, रामबालक ठाकुर व भूलन राम समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
योगेंद्र के परिजन से मिले भाजपा नेता
पुपरी : विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा का एक शिष्टमंडल सोमवार को प्रखंड के बछारपुर गांव पहुंचा और वहां गत दिन मौत के शिकार बने योगेंद्र राम के परिजन से मिल कर स्थिति का जायजा लिया. नेताओं को यह जानकारी मिली कि हत्या में आरोपित लोगों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement