फोटो नंबर-7, श्वान दस्ता के साथ सबूत तलाशती पुलिस — मृतक, डुमरा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का– आरोपित के घर पहुंच रूक गया श्वान दस्तासंवाददातासीतामढ़ी . जिले के डुमरा थाना अंतर्गत बलुआ गांव निवासी सह किराना व्यवसायी नागेंद्र सिंह की हत्या रविवार की रात ठोस वस्तु का प्रहार कर दी गयी. हमलावरों ने पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए लूटपाट का दृश्य भी बना दिया. बताया गया कि नागेंद्र सिंह का किराना दुकान आजमगढ़ लाइन होटल के समीप है. सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर दुकान के पीछे खून से लथपथ नागेंद्र सिंह पर पड़ी. लोगों ने देखा कि की नागेंद्र का सर फटा हुआ है और हाथ-पैर बांध कर उसे पेड़ से बांध दिया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर एएसपी संजीव कुमार व थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. जांच-पड़ताल के क्रम में घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक का मोबाइल व गल्ला फेंका हुआ है. अंदाज लगाया कि हत्या के बाद लूट की घटना प्रतीत करने के लिए हमलावरों ने मोबाइल व गल्ला को कुछ दूरी पर फेंक दिया है. घटना की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने श्वान दस्ता बुलाया. जो बलुआ गांव निवासी रामाशंकर सिंह के घर पर पहुंच कर रूक गया. इधर घटना को लेकर मृतक के पुत्र धीरज ने ग्रामीण रामाशंकर सिंह पर अपने पिता के हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया कि भूमि विवाद को लेकर रामाशंकर सिंह लगातार उनके पिता को धमकी दे रहा था. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
BREAKING NEWS
भूमि विवाद में किराना व्यवसायी की हत्या
फोटो नंबर-7, श्वान दस्ता के साथ सबूत तलाशती पुलिस — मृतक, डुमरा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का– आरोपित के घर पहुंच रूक गया श्वान दस्तासंवाददातासीतामढ़ी . जिले के डुमरा थाना अंतर्गत बलुआ गांव निवासी सह किराना व्यवसायी नागेंद्र सिंह की हत्या रविवार की रात ठोस वस्तु का प्रहार कर दी गयी. हमलावरों ने पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement