27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं के लिए नहीं है शौचालय की व्यवस्था

फोटो नंबर- 3 बच्चों को पढ़ाते शिक्षक बेला : यह विद्यालय परिहार-भिसवा एनएच पथ के किनारे रमणीक स्थान पर स्थित है. विद्यालय में आवश्यकता के अनुरूप कमरा व खेल के मैदान समेत सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध है. छात्र-छात्राएं नियमित व बड़ी संख्या में आते हैं. देखा गया कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कक्षा में मौजूद […]

फोटो नंबर- 3 बच्चों को पढ़ाते शिक्षक बेला : यह विद्यालय परिहार-भिसवा एनएच पथ के किनारे रमणीक स्थान पर स्थित है. विद्यालय में आवश्यकता के अनुरूप कमरा व खेल के मैदान समेत सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध है. छात्र-छात्राएं नियमित व बड़ी संख्या में आते हैं. देखा गया कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कक्षा में मौजूद हैं और उन्हें शिक्षक पढ़ा रहे हैं. पठन-पाठन का माहौल काफी संतोषजनक देखा गया. छात्र-छात्राएं काफी अनुशासित लग रही थी. छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था अलग से नहीं है. चहारदीवारी व मुख्य द्वार के अभाव में पशु परिसर में देखे गये. कंप्यूटर कक्ष काफी सुसज्जित था. जहां एक साथ 25 छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा दी जाती है. —————————–प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार बताते है कि अगर विद्यालय को सभी विषय के शिक्षक की सुविधा उपलब्ध करा दी जाये, तो पठन-पाठन को और ज्यादा बेहतर किया जायेगा. ——————————-विद्यालय का नाम : राजकीय श्री जवाहर उच्च विद्यालय, खैरवा विष्णुपुरनामांकित छात्र : 389नामांकित छात्रा : 328उपस्थित छात्र : 228उपस्थित छात्रा : 305शिक्षकों की संख्या : 8स्थायी : 00नियोजित : 8कवरेज के वक्त : 7किन विषयों के शिक्षकों के खाली पद : गणित, अंगरेजी, उर्दू, शारीरिक शिक्षक कक्षाओं में शिक्षक : 7बिजली : नहीसुविधाएं : कुछ नहीविज्ञान प्रयोगशाला : हैस्थिति : ठीककंप्यूटर प्रयोगशाला : हैस्थिति : ठीक खेल का मैदान : हैखेल का आयोजन : होता हैसंसाधन : बैडमिंटन, बॉलीबॉल पुस्तकालय : हैस्थिति : ठीकक्या पुस्तकें इश्यू होती हैं ? : हां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें