35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूब कर बालक की मौत

सुरसंड : प्रखंड की सुरसंड उतरी पंचायत के वार्ड नंबर-नौ निवासी टिपून पासवान के पांच वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की शुक्रवार को तालाब में डूब कर मौत हो गयी. बताया गया है कि बालक सूरज तालाब के समीप खेल रहा था. बतख पकड़ने के क्रम में वह तालाब में लुढ़क गया. कुछ लोगों ने उसे […]

सुरसंड : प्रखंड की सुरसंड उतरी पंचायत के वार्ड नंबर-नौ निवासी टिपून पासवान के पांच वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की शुक्रवार को तालाब में डूब कर मौत हो गयी. बताया गया है कि बालक सूरज तालाब के समीप खेल रहा था. बतख पकड़ने के क्रम में वह तालाब में लुढ़क गया. कुछ लोगों ने उसे बचाने को तालाब में छलांग लगा दिया. उसे बाहर निकाला गया और पीएचसी में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि टिपून को चार पुत्री पर सूरज नामक पुत्र हुआ था. इस एक घटना से उसका घर हमेशा के लिए अंधेरा हो गया. मुखिया शोभित राउत ने बताया कि पीडि़त का नाम बीपीएल सूची में होगा तो मृतक के दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपये दिया जायेगा. पैक्स अध्यक्ष संजय पासवान ने भी घटना को दुखद बताया है और प्रशासन से पीडि़त को हर संभव सहयोग करने का आग्रह किया है.– चालू माह में यह चौथा मौतनवंबर में तालाब में डूब कर मौत की यह तीसरी घटना है. दो नवंबर को स्थानीय बूढ़ा पोखर में डूब कर श्याम साह के पुत्र सूरज कुमार व सोनू कुमार की मौत हो गयी थी. वही छह नवंबर को मलाही पोखर में लियाकत साफी के दो वर्षीय पुत्र अमजद साफी की डूब कर मौत हो गयी थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें