फोटो नंबर- 2 झंडासुरसंड : भारत नेपाल सीमा से सटे श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत अंतर्गत रातो नहीं के किनारे गुरुवार को महावीरी झंडा शुरू हुआ. 30 को झंडा व मेला समाप्त होगा. 111 फिट का यह झंडा हर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चुन्नू शर्मा व रामचंद्र प्रसाद ने अन्य के सहयोग से करीब ढ़ाई लाख की लागत से इस आकर्षक झंडा को बनाया है. झंडा मेला के प्रथम दिन 253 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. झंडा स्थल से शोभा यात्रा गांव के विभिन्न धार्मिक स्थलों से होते हुए पुन: झंडा स्थल पर पहुंची. मेला में भीड़ को संभालने के लिए स्वयंसेवी संगठनों व प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है. मेला परिसर के अलावा भिट्ठामोड़ चौक व गांवों को रौशनी से चकाचौंध कर दिया गया है. ध्वनि विस्तारक यंत्रों से भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. इससे पूर्व मेला का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा ने फीता काट कर किया. मेला के संयोजक राम विवेकी साह ने बताया कि सबों के सहयोग से मेला का संचालन किया जा रहा है. प्रखंड के चकनी व बिंधी समेत अन्य गांव के अलावा नेपाल के भी विभिन्न गांवों से सैकड़ों लोग झंडा देखने पहुंच रहे हैं.
BREAKING NEWS
ढ़ाई लाख की लागत से 111 फिट का झंडा
फोटो नंबर- 2 झंडासुरसंड : भारत नेपाल सीमा से सटे श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत अंतर्गत रातो नहीं के किनारे गुरुवार को महावीरी झंडा शुरू हुआ. 30 को झंडा व मेला समाप्त होगा. 111 फिट का यह झंडा हर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चुन्नू शर्मा व रामचंद्र प्रसाद ने अन्य के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement