फोटो नंबर- 33 शादी को बना मंडप सीतामढ़ी : मां जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम में गुरुवार की संध्या राम-जानकी विवाह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर परिसर में भव्य पंडाल व मड़वा बनाया गया है. आकर्षक सजावट की गयी है. जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं. विवाह से पूर्व दिन में शहर के कवियों व साहित्य प्रेमियों द्वारा दोपहर तीन बजे से मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. — शहर सज-धज कर तैयारशहर को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. सीताराम भक्त अपने स्तर से चौक-चौराहों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सजाये हैं. बुधवार की देर शाम पूजा-मटकोर का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल हुए. मंगल गीतों से पुनौरा धाम परिसर गूंज रहा था. — राम जानकी मठ से बारात गुरुवार को भवदेपुर गोट स्थित राम-जानकी मठ से विवाह की बारात निकलेगी जो भवदेपुर गुमटी, नगर थाना व वीर कुंवर सिंह चौक से होते हुए पुनौरा धाम पहुंचेगी. बारात में परमेश्वर दास, महंत राम उदार दास समेत अन्य शामिल होंगे. — उद्घाटन करेंगी गन्ना मंत्री विवाह उत्सव का उद्घाटन गन्ना मंत्री डा रंजू गीता करेंगी. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष डा किशोर कुणाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान व रून्नीसैदपुर विधायक गुड्डी देवी तो सम्मानित अतिथि के रूप में रामसेवक सिंह महिला कॉलेज की प्राचार्या डा ममता सिन्हा मौजूद रहेंगी.
BREAKING NEWS
राम-जानकी की विवाह की तैयारी पूरी
फोटो नंबर- 33 शादी को बना मंडप सीतामढ़ी : मां जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम में गुरुवार की संध्या राम-जानकी विवाह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर परिसर में भव्य पंडाल व मड़वा बनाया गया है. आकर्षक सजावट की गयी है. जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं. विवाह से पूर्व दिन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement