पुपरी : केंद्र सरकार पहली जनवरी से रसोईगैस पर मिलने वाली सब्सिडी उपभोक्ता के बैंक खाते में भेज देगी. नयी व्यवस्था के तहत गैस सब्सिडी को आधार कार्ड से जोड़ा गया है. प्रशांत इंडेन गैस सर्विस के संचालक सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड उपलब्ध है वह एजेंसी से नि:शुल्क फार्म एक व दो प्राप्त कर उसे भरेंगे. फार्म एक को संबंधित बैंक में तो फार्म दो को गैस एजेंसी में जमा करना है. किसी के पास अधार कार्ड नहीं है तो वे फार्म तीन भर कर बैंक में देंगे और फार्म चार भर कर एजेंसी में. 31 मार्च 15 तक सरकार सभी को बैंक खाता के द्वारा सब्सिडी का भुगतान करेगी. एक अप्रैल से तीस जून तक आधार कार्ड वालों का सब्सिडी जारी रहेगा. तीस जून तक आधार कार्ड उपलब्ध कराने वालों को तीन माह का सब्सिडी बैंक खाता में एक मुश्त भेजी जायेगी. बताया कि सारी प्रक्रिया से गुजरने के लिए बैंक खाता नंबर, आइएफसी कोड, उपभोक्ता का नाम व 17 अंको का एलपीजीआई भरना होगा.
खाता में जायेगी रसोई गैस की सब्सिडी
पुपरी : केंद्र सरकार पहली जनवरी से रसोईगैस पर मिलने वाली सब्सिडी उपभोक्ता के बैंक खाते में भेज देगी. नयी व्यवस्था के तहत गैस सब्सिडी को आधार कार्ड से जोड़ा गया है. प्रशांत इंडेन गैस सर्विस के संचालक सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड उपलब्ध है वह एजेंसी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement