— नगर के अधिकांश भाग में फैली है गंदगी — स्वच्छता के प्रति आम लोगों में जागरूकता की जरूरत पुपरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्तूबर को देश व्यापी स्वच्छता अभियान का आगाज किया था. उस दिन व उसके बाद बहुत से लोगों ने खुद झाड़ू से सड़कों, गलियों व आसपास की सफाई की थी. साथ ही साफ-सफाई का संकल्प भी लिया गया था. बावजूद नगर की तसवीर नहीं बदल सकी है. नगर के कई सड़कें हैं, जिसके किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कई मुहल्लों में अब भी जगह-जगह गंदगी देखने को मिल रही है. यह बात अलग है कि कुछ लोग सफाई अभियान अब भी जारी रखे हुए हैं. — यहां गंदगी है बरकरार मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय मारवाड़ी बनिया टोली, केशव गली, रेलवे स्टेशन पहुंच पथ, तेल टंकी रोड, धर्मशाला रोड, क्लब रोड व स्टेशन परिसर समेत अन्य कई स्थलों पर अब भी गंदगी बरकरार है. इधर, टावर चौक, कर्पूरी चौक, लोहापट्टी व सब्जी मंडी समेत अन्य स्थलों पर भी गंदगी पसरा हुआ है, जिसका कारण स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अभाव बताया जा रहा है. लोग जब जागरूक हो जायेंगे तो गंदगी स्वत: समाप्त हो जायेगा. पीएचसी के चिकित्सक डा. अरुण कुमार शर्मा कहते हैं कि स्वच्छता अभियान कुछ हीं जगहों तक सिमट कर रह गया है, इसे व्यापक बनाने की जरूरत है. — कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी डा सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमें गांव व पंचायत स्तर पर आमसभा के माध्यम से आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए. नगर अध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि स्वच्छता के पालन के लिए कानून बनाने की जरूरत है. गंदगी फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान होना चाहिए.
BREAKING NEWS
… तो ऐसे में कैसे होगा मोदी का सपना साकार
— नगर के अधिकांश भाग में फैली है गंदगी — स्वच्छता के प्रति आम लोगों में जागरूकता की जरूरत पुपरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्तूबर को देश व्यापी स्वच्छता अभियान का आगाज किया था. उस दिन व उसके बाद बहुत से लोगों ने खुद झाड़ू से सड़कों, गलियों व आसपास की सफाई की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement