सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा स्थित सोशल क्लब मध्य विद्यालय में रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के डुमरा अंचल के चुनाव के दौरान धांधली की बात कह शिक्षकों ने हंगामा किया. वहीं चुनाव पदाधिकारियों पर बंद कमरे में चुनाव कराने का आरोप लगाया. कहा गया कि तमाम नियमों को दरकिनार कर यह चुनाव कराया गया है. चुनाव पदाधिकारी के रूप में रमाधार सिंह व पर्यवेक्षक के रूप में हरिनारायण राय मौजूद थे. शिक्षकों का है कहना वहां मौजूद शिक्षक सत्यनारायण राय, अरविंद राय, संजय सिंह, शिव मंगल पासवान, शिव शंकर यादव, सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार व सुनील यादव ने बताया कि दोनों पदाधिकारी अपने इच्छा के अनुरूप अंचल सचिव का चुनाव कर लिये और शेष पदों पर चुनाव बंद कमरे में की गयी. शिक्षकों ने चुनाव की नयी तिथि तय करने की मांग की. बाद में शिक्षकों ने चुनाव में की गयी धांधली को ले निंदा प्रस्ताव पारित किया. उनका कहना था कि जब बंद कमरे में चुनाव करना था तो उनलोगों को क्यों बुलाया गया. शिक्षकों ने संघ के वर्तमान पदाधिकारियों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों का बिचौलिया करार दिया. — कोषाध्यक्ष कुछ नहीं बोले उक्त प्रकरण पर पूछे जाने पर संघ के वर्तमान कोषाध्यक्ष श्याम झा ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने पर्यवेक्षक से ही जानकारी लेने की बात कही. हालांकि पर्यवेक्षक के मोबाइल पर उनसे संपर्क नहीं हो सका.
BREAKING NEWS
शिक्षक संघ के चुनाव में धांधली
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा स्थित सोशल क्लब मध्य विद्यालय में रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के डुमरा अंचल के चुनाव के दौरान धांधली की बात कह शिक्षकों ने हंगामा किया. वहीं चुनाव पदाधिकारियों पर बंद कमरे में चुनाव कराने का आरोप लगाया. कहा गया कि तमाम नियमों को दरकिनार कर यह चुनाव कराया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement