सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर रोड स्थित अदिथि परिसर में खाद्य सुरक्षा, आपदा जोखिम न्यूनिकरण एवं जलवायु परिवर्तन पर एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन मिशन डीआरआर के नोडल संस्था दृष्टि-द इनसाइट द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि जिला आपदा पदाधिकारी मो मंसूर अली उपस्थित थे. उन्होंने उपयुक्त विषय पर अपना विचार प्रकट करते हुए मिशन डीआरआर के नेटवर्क संस्थाओं द्वारा किये जा रहे प्रयासों को अपनी ओर से हर संभव सहायता देने का वचन दिया. कार्यशाला में उपस्थित संस्थाओं ने उक्त विषय पर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जागरूकता एवं सामुदायिक विकास करने का संकल्प लिया. मिशन डीआरआर के स्टेट कन्वेनर बाबुल प्रसाद ने मिशन डीआरआर के गठन एवं किये गये कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया. साथ हीं इसे और सशक्त बनाने पर प्रकाश डाला. उन्होंने नये स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामान्य विचारधारा वाले व्यक्ति को इस नेटवर्क के सदस्यता पर भी प्रकाश डाला. श्री प्रसाद ने बताया कि यह नेटवर्क आपदा पर काम करने वाली संस्था बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप का सदस्य है. मिशन डीआरआर के साथ जुड़ने वाली संस्था एवं व्यक्ति को आपदा पर काम करने का अवसर एवं अनुभव प्रदान किया जाता है. आडीएफ के परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार ने खाद्य सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न केंद्र एवं राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने उपस्थित नेटवर्क संस्थाओं से मार्च-2015 तक अपने-अपने कार्यक्षेत्र के कम से कम 50 दलित परिवारों को इन योजनाओं से पूर्णत: लाभान्वित कराने का संकल्प लेने का आग्रह किया. अंत में सभा को दृष्टि-द इनसाइट के मानसी ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा को समाप्त किया.
BREAKING NEWS
खाद्य सुरक्षा, आपदा जोखिम व जलवायु परिवर्तन पर कार्यशाला
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर रोड स्थित अदिथि परिसर में खाद्य सुरक्षा, आपदा जोखिम न्यूनिकरण एवं जलवायु परिवर्तन पर एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन मिशन डीआरआर के नोडल संस्था दृष्टि-द इनसाइट द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि जिला आपदा पदाधिकारी मो मंसूर अली उपस्थित थे. उन्होंने उपयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement