सुरसंड : तीन हजार की आबादी वाला करवाना पंचायत का पिपराही गांव रविवार को सदमे में डूब गया है. जिस घर में कल तक खुशियों की किलकारियां गुंजती थी वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. एक साथ दंपती की हादसे में मौत ने ग्रामीणों को इस कदर विचलित कर दिया है कि ढाढ़स बढ़ाने वाले अपनी आंसू को रोक नहीं पा रहे हैं.
स्टोव विस्फोट में मृत अमीरी राय एवं आशा देवी के दो वर्षीय पुत्र रौशन भूख लगने पर मां को खोज रहा है. उसके चिल्लाहट परिवार के लोग बरदाश्त नहीं कर पा रहे हैं. मृतक के बड़े भाई आस नारायण राय ने बताया कि उसे यकीन ही नहीं हो रहा कि एक दिन भगवान ऐसा दिन भी दिखायेंगे.
उसके लिए सबसे बड़ी चिंता तीन छोटे-छोटे बच्चे जो सवाल दर सवाल कर रहे हैं कि कहां चले गये उनके मां-बाप. मृतक की दोनों पुत्री पांच वर्षीया रजनी कुमारी तथा तीन वर्षीया रागिनी कुमारी चुपचाप प्रत्येक आने-जाने वालों का चेहरा निहारती हैं. मातमपुर्सी के लिए आये ग्रामीणों के चेहरे पर शनिवार रात घटित घटना की तस्वीर स्पष्ट झलक रही थी.
* मिला मुआवजा
प्रखंड के करवाना पंचायत की मुखिया राज कुमारी देवी ने रविवार को स्टोव हादसा में मृत दंपती के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की राशि दी. मुखिया ने दुर्घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की है.