बेला : थाना क्षेत्र के कन्हवा बाजार से घरेलू सामान खरीदने निकली लड़की को बहला फुसलाकर अगवा करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृता के पिता ने बुधवार की शाम थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में ग्रामीण रवींद्र मंडल, इंदल मंडल, वीरेंद्र मंडल, सुरेंद्र मंडल, फेकू मंडल, शिथली देवी एवं सरिता देवी को आरोपित किया है.
जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी 2020 को उक्त लड़की घरेलू सामान के लिए चौक बाजार गयी थी. देर शाम तक नहीं लौटने पर पूरा परिवार खोजबीन की तो पता चला कि इन लोगों ने मिलकर साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अपहृता की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है.