मुशहरी टोला का रहनेवाला था बिकाऊ सदा
Advertisement
वैन की ठोकर से युवक की मौत
मुशहरी टोला का रहनेवाला था बिकाऊ सदा लोगों ने दो घंटे तक रोड जाम कर किया प्रदर्शन पुपरी : पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में पुपरी बाजार समिति के समीप शुक्रवार की सुबह पिकअप वैन की ठोकर से एक साइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान पुपरी गांव के मुशहरी टोला […]
लोगों ने दो घंटे तक रोड जाम कर किया प्रदर्शन
पुपरी : पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में पुपरी बाजार समिति के समीप शुक्रवार की सुबह पिकअप वैन की ठोकर से एक साइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतक की पहचान पुपरी गांव के मुशहरी टोला निवासी हजारी सदा के 32 वर्षीय पुत्र बिकाऊ सदा के रुप में की गयी है. दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोश भड़क उठा. स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन (बीआर 06जीबी 2264) के चालक को पकड़कर पिटाई कर दी. भीड़ से बचाकर कुछ लोग उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
पूछताछ में चालक ने अपना नाम विनोद पासवान बताया है, जो समस्तीपुर का रहनेवाला बताया जा रहा है. मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. गुस्साये परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने दो घंटे तक रोड जाम कर प्रदर्शन किया.
सूचना मिलने पर बीडीओ रागिनी साहु व थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की तथा कुछ स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. बीडीओ ने मृतक की पत्नी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं मुखिया माधो राम मधु ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, मृतक प्रतिदिन की तरह साइकिल पर सवार होकर पलदारी के लिए बाजार समिति निकला था. बाजार समिति के पास पहुंचने पर सीतामढ़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में युवक की मौत से घर में चीत्कार मचा है. पत्नी सुधिया देवी पति के वियोग में पूरी तरह से बेसुध पड़ी है. मां व पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement