28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह सूत्री मांगों को ले हड़ताल पर रहे सेल्स रिप्रजेंटेटिव

सीतामढ़ी : बिहार झारखंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन के बैनर तले जिले के दवा सेल्स रिप्रजेंटेटिव बुधवार को छह सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे. जिला यूनिट के अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में जुटे रिप्रजेंटेटिवों ने प्रदर्शन किया. मुख्य मांगों में एसपीइ एक्ट की सुरक्षा, दवा पर शून्य प्रतिशत जीएसटी, फार्मा को इंडस्ट्री घोषित […]

सीतामढ़ी : बिहार झारखंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन के बैनर तले जिले के दवा सेल्स रिप्रजेंटेटिव बुधवार को छह सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे.

जिला यूनिट के अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में जुटे रिप्रजेंटेटिवों ने प्रदर्शन किया. मुख्य मांगों में एसपीइ एक्ट की सुरक्षा, दवा पर शून्य प्रतिशत जीएसटी, फार्मा को इंडस्ट्री घोषित करना, कर्मचारियों की छंटनी बंद करने, न्यूनतम मजदूरी, पेंशन की पुरानी योजना लागू करने, इलेक्ट्रॉनिक गजट से निगरानी बंद करने की मांग शामिल है.
प्रदर्शनकारियों में सचिव आलोक कुमार, उप सचिव संजय कुमार, स्वरूप बोस, राजेश पांडेय, चंदन, अभिषेक, जीवन, राहुल, हरिनंदन, नीलकमल, गौतम, श्रीनिवास, सौरभ कुमार, संजय, रणधीर, राजीव, रजनीश, आकाश, सुरेश कुमार, जितेंद्र कुमार आिद शामिल थे.
ट्रेड यूनियन की हड़ताल का रहा मिला-जुला असर: बेलसंड. किसान संगठनों एवं कर्मचारी यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का अनुमंडल मुख्यालय पर कोई खास असर नहीं दिखा. हड़ताल के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा में तालाबंदी रही. लेकिन, भारतीय स्टेट बैंक, सहकारी बैंक एवं पोस्ट ऑफिस के खुले रहने के कारण स्थानीय व्यवसायी एवं निबंधन कार्यालय पर कोई असर नही पड़ा. क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी तालाबंदी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें