नानपुर : थाना क्षेत्र के मझौर-नानपुर रोड में महम्मदपुर ताड़ीखाना के समीप नकाबपोश बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से पिस्टल के बल पर बाइक व आभूषण लूट लिया. घटना बुधवार शाम लगभग सात बजे की हैगुरुवार दोपहर तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होने को लेकर मामले का खुलासा नहीं हो पाया था.
इस संबंध में पीड़ित कोइली गांव निवासी विनोद झा के पुत्र प्रेम प्रकाश झा ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित प्रतिदिन की भांति मझौर चौक स्थित अपना स्वर्ण आभूषण दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था.
इसी क्रम में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर घेर लिया तथा पिस्टल का भय दिखाकर काले रंग का बाइक व डिक्की में रखा 35 हजार का आभूषण, लॉकर की चाबी व कागजात लूटकर भाग निकला. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.