नगर थाना क्षेत्र के भासर मच्छहा की घटना
मां के आवेदन पर प्राथमिकी, पति समेत 10 लोग आरोपित
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भासर मछहा गांव स्थित मुगलवा टोला में मंगलवार की रात एक नवविवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव जलाने का मामला सामने आया है.
मृतका की पहचान गांव के ही राजाराम महतो की पत्नी अमृता कुमारी (22) के रुप में की गयी है. दहेज में बाइक व सोने का चेन का डिमांड पूरी नहीं करने पर आरोपितों द्वारा हत्या को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना बुधवार की सुबह छह बजे पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल पर जांच-पड़ताल किया. इस संबंध में जिले के परिहार थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी रामदेव महतो की पत्नी दौलतिया देवी के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में मृतका के पति राजाराम महतो, ससुर रामस्वार्थ महतो, सास सुंदर देवी, सिया कुमार, रामकुमार, सुलेखा देवी, भजन महतो, रीना देवी, धनपत महतो, राम सुरत राय एवं लालबाबू राय को आरोपित किया है.
जानकारी के अनुसार, मृतका की मां ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि 13 मार्च 2019 को उसने अपनी पुत्री अमृता कुमारी की भासर मच्छहा टोले मुगलवा निवासी राम स्वार्थ महतो के पुत्र राजाराम महतो के साथ शादी हिंदू रीति-रिवाज से की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही बाइक व गले में सोने की चेन की मांग पूरी नहीं करने पर आरोपितों ने अमृता को गाली-गलौज व मारपीट करते थे. मां ने बताया कि पुत्री ने हमेशा मोबाइल फोन से इस बात की जानकारी दी थी.
गरीब होने के कारण बाइक व सोने की चेन नहीं दे पायी, जिसके कारण ही आरोपी ने पुत्री की हत्या कर शव को जला दिया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.