सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के गोविंदफंदह गांव में गुरुवार की रात ससूराल आये एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. रीगा थाना के मझौरा निवासी लक्ष्मण पासवान के पुत्र भरत पासवान को सोये अवस्था में गंड़ासा से प्रहार किया गया. हमले में लहूलुहान युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
नगर थाना की पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज किया है. इसमें कपल राय के पुत्र संतोष राय को आरोपित किया गया है. पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी छह साल पहले गोविंदफंदह निवासी स्व गजाधर पासवान की पुत्री सूंदर देवी के साथ हुई थी. वह उक्त गांव में पुत्री शिवानी कुमारी का इलाज कराने निजी क्लिनिक में गया था.
इलाज के बाद वह ससूराल में ही रुक गया और खाना खाने के बाद बरामदे पर सोया था. इसी बीच संतोष राय ने गंड़ासा से हमला कर दिया. उसने पुलिस के बताया कि एक माह पूर्व उक्त युवक ने फोन करके बुलाया था और कहा था कि अब अगर वह गोविंदफंदह आया तो उसकी हत्या कर दी जायेगी.