लापरवाही को ले इमरजेंसी वार्ड के दो चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटा
Advertisement
सीएस ने रात्रि में किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण
लापरवाही को ले इमरजेंसी वार्ड के दो चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटा चिकित्सकों को बुला कर दर्द से कराह रही महिला का सिजेरियन के जरिये कराया प्रसव सीतामढ़ी : स्थानीय सीएस डॉ रविंद्र कुमार मंगलवार की देर रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधक शंभु शरण सिंह, प्रधान सहायक […]
चिकित्सकों को बुला कर दर्द से कराह रही महिला का सिजेरियन के जरिये कराया प्रसव
सीतामढ़ी : स्थानीय सीएस डॉ रविंद्र कुमार मंगलवार की देर रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधक शंभु शरण सिंह, प्रधान सहायक प्रेमचंद्र वर्मा व रमेश शंकर मौजूद रहे.
निरीक्षण के बाद सीएस ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों के पुर्जों पर चिकित्सकों द्वारा सही तरीके से बीमारी व दवा का उल्लेख नहीं किया गया था. वहीं, भर्ती मरीजों की जांच भी नहीं कराई गई थी, जिसके कारण इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ विनय कुमार व डॉ प्रिंस राज का एक दिन का वेतन काटा गया है.
सीएस ने बताया कि प्रसव वार्ड की भी जांच की गई. वहां भर्ती गर्भवती महिला रेखा देवी दर्द से कराह रही थी. पूछताछ से पता चला कि महिला को तत्काल सिजेरियन की जरूरत है. सीएस ने महिला चिकित्सक डॉ सुधा झा तथा मुर्क्षक डॉ सुरेंद्र कुमार से बात कर उन्हें रात को ही सदर अस्पताल बुलाया. सदर अस्पताल में पहली बार रात्रि 12.30 बजे के करीब सिजिरियन आपरेशन कर के बच्चे का प्रसव कराया गया.
प्रतिदिन 24 घंटे खुले रहेंगे पैथोलॉजी
सीएस ने बताया कि अब सदर अस्पताल में पैथोलॉजी लैब प्रतिदिन 24 घंटे खुले रहेंगे. इमरजेंसी तथा प्रसव वार्ड में भर्ती मरीजों की जांच चिकित्सक के सलाह पर दिन-रात किया जाएगा. बताया कि रात्रि में पैथोलॉजी लैब नहीं खुले रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी होती थी. चिकित्सक भी बिना जांच रिपोर्ट के ही इलाज कर रहे थे जो सही नहीं था. इसका फायदा उठा कर दलाल मरीज के परिजन को सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं होने की बात कह कर अपने चहेते निजी अस्पताल में भर्ती करवा देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement