एसएसबी इंदरवा बीओपी कैंप को मिली सफलता
गिरफ्तार दोनों तस्कर रीगा थानेके रामनगरा का है रहनेवाला
सोनबरसा :इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सीमा सशस्त्र बल(एसएसबी) 51 वीं वाहिनी के इंदरवा बीओपी कैंप के जवानों ने सोमवार की देर शाम पिलर संख्या-321 के पास गश्ती के क्रम में गांजा के साथ दो बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा वार्ड नंबर-तीन निवासी हरिशंकर सिंह के पुत्र संजीत कुमार एवं गांव के हीं वार्ड नंबर-12 निवासी भूपलाल ठाकुर के पुत्र राजकुमार के रुप में की गयी है. कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे बीओपी इंचार्ज सह सहायक उप निरीक्षक हितेश चंद्र राय ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तलाशी के क्रम में तस्कर की बाइक (बीआर 06एए 6424) के सीट के नीचे रखा पांच किलोग्राम गांजा का पैकेट बरामद किया गया है.
पूछताछ करने पर तस्कर ने बताया कि उक्त लोग नेपाल से गांजे की तस्करी कर बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था. जब्त गांजा, बाइक व गिरफ्तार दोनों तस्कर को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के उपरांत दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई दल में मुख्य आरक्षी बबलू कुमार व आरक्षी बुध राम भी शामिल थे.