सीतामढ़ी/सुरसंड : पुनौरा थाना क्षेत्र के फतहपुर गांव में रविवार को बाढ़ के पानी में डूबे बालक का शव बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ टीम की मदद से लगभग 16 घंटे बाद सोमवार की सुबह शव को बरामद करने में सफलता मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक गोलू कुमार(10) जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के मरूकी गांव वार्ड नंबर-तीन निवासी कामोद राय का पुत्र था.
पुनौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. उधर, मरूकी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि मृतक अपने ननिहाल फतहपुर गांव गया था. बच्चों के साथ वह घूमने के लिए गांव स्थित एक तालाब के समीप गया था. जहां पांव फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है, जिसका अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव मरुकी में कर दिया गया. मुखिया ने मृत बालक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये प्रदान किया है.