सीतामढ़ी : जिले में चमकी बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम में परिवर्तन होने के बाद भी चमकी बुखार से बच्चे पीड़ित हो रहे है.
Advertisement
चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चे एइएस वार्ड में भर्ती
सीतामढ़ी : जिले में चमकी बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम में परिवर्तन होने के बाद भी चमकी बुखार से बच्चे पीड़ित हो रहे है. शनिवार को चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चों को सदर अस्पताल के एइएस वार्ड में भरती कराया गया. जिसमें डुमरा थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी […]
शनिवार को चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चों को सदर अस्पताल के एइएस वार्ड में भरती कराया गया. जिसमें डुमरा थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी जितेंद्र कुमार का पांच वर्षीय पुत्र पुष्प कुमार व परसौनी थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव निवासी भाग्यनारायण पासवान का सात महीने की पुत्री दिलखुश को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
एइएस वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ हिमांशु शेखर व डॉ अब्दुल बासित ने बच्चों की जांच के बाद उपचार आरंभ कर दिया गया. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद पुष्प कुमार को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के यादव के अनुसार अभी तक एइएस वार्ड में चमकी बुखार से पीड़ित कुल 30 बच्चों को भरती किया जा चुका है.
जिसमें 26 बच्चों को इलाज से सुधार होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. एक बच्चा अभी भरती है. वहीं तीन को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है.
डॉ यादव ने कहा कि फिलहाल एहतियात बरतने की घोर आवश्यकता है. रात में बच्चों को खाली पेट नहीं सोने देना, धूप से बचाव व रात में कुछ भी मीठा खाकर सोना आवश्यक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement