21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी व सीएम नीतीश की विचारधारा की हुई जीत : पिंटू

भाजपा-जदयू के अधिकतर दिग्गज रहे मौजूद सीतामढ़ी : स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चुनाव अभियान समिति के जिला संयोजक व पूर्व सांसद नवल किशोर राय की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन में एक स्वागत समारोह का आयोजन कर जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू का भव्य स्वागत किया गया. सांसद श्री सुनील कुमार पिंटू […]

भाजपा-जदयू के अधिकतर दिग्गज रहे मौजूद

सीतामढ़ी : स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चुनाव अभियान समिति के जिला संयोजक व पूर्व सांसद नवल किशोर राय की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन में एक स्वागत समारोह का आयोजन कर जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू का भव्य स्वागत किया गया.

सांसद श्री सुनील कुमार पिंटू ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय मतदाता मालिकों के साथ ही चुनाव में तीनों दलों के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं तथा जानकी जन्म-भूमि की नारी शक्तियों को देते हुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि यह जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी की विचारधारा की जीत है.

कल्याणकारी योजनाओं को मिला जोरदार समर्थन: भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि इस समाज के आखिरी व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचना, हर घर शौचालय, बिजली, बैंक खाता व आयुष्मान भारत समेत अनेक कल्याणकारी योजनाओं को जनता का जोरदार समर्थन मिला.

नेताओं व कार्यकर्ता को किया गया सम्मानित: स्वागत समारोह कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, विधायक क्रमश: दिनकर राम, डॉ रंजू गीता व गायत्री देवी के अलावा पूर्व विधायक रामनरेश यादव, गुड्डी चौधरी, रामजीवन प्रसाद, खलील अंसारी, जयनंदन यादव, विधान पार्षद रामेश्वर कुमार महतो, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मो जियाउद्दीन खान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह चुनाव अभिकर्ता सुफल झा, उपेंद्र शुक्ला, प्रो रामचंद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, पंकज मिश्रा, राजेश चौधरी, मनीष गुप्ता, दिनकर पंडित, त्रिपुरारी सिंह, संजीव कुमार, पप्पू कुमार, आग्नेय कुमार, सुधांशु शेखर व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र साह समेत लोकसभा चुनाव अभियान समिति के सभी सदस्यों को फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. संचालन जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने किया.

तीन लाख प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य : जिलाध्यक्ष: सीतामढ़ी. जिला जदयू कार्यालय में शनिवार को जदयू के सदस्यता महा-अभियान के शुभारंभ के मौके पर जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में सदस्यता महा-अभियान का शुभारंभ किया गया है. पहले दिन जिले भर से करीब 25 हजार सदस्य बनाये गये. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में कम से कम तीन लाख प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे हर हाल में पूरा करना है.

मौके पर पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद सुनील कुमार पिंटू का भव्य स्वागत किया गया. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद नवल किशोर राय, विधायक डाॅ रंजु गीता, विधान पार्षद रामेश्वर कुमार महतो, पूर्व विधायक गुड्डी चौधरी, रामजीवन प्रसाद, मो खलील अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष मो हाजी ज्याउद्दीन खां, सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, अजय मंडल, सुजीत सिंह व सुरेश यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें