28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा चुनाव कराने गया होमगार्ड 37 दिन से गायब

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय स्थित गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय के होमगार्ड जवान सोनेलाल दास 33 दिन से नवादा जिला से गायब है. सोनेलाल डुमरा थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी है. होमगार्ड जवान के गायब होने की घटना से उनकी पत्नी कौशल्या देवी समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. आठ […]

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय स्थित गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय के होमगार्ड जवान सोनेलाल दास 33 दिन से नवादा जिला से गायब है. सोनेलाल डुमरा थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी है. होमगार्ड जवान के गायब होने की घटना से उनकी पत्नी कौशल्या देवी समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

आठ अप्रैल को नवादा में दिया योगदान
श्री दास को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में ड्यूटी के लिए गृह रक्षा वाहिनी से नवादा जाने का कमान दिया गया था.कमान मिलने के बाद सात अप्रैल को घर से निकल कर नवादा पहुंचे. आठ अप्रैल को पुलिस लाइन नवादा में योगदान देने के बाद उनको चुनाव ड्यूटी के लिए नवलपुर पेट्रोल पंप पर प्रतिनियुक्ति की गयी.
11 अप्रैल को अंतिम बार श्री दास ने अपनी पत्नी कौशल्या देवी को कॉल कर बताया था कि वह ड्यूटी पर है और अगर दूसरे जगह चुनाव कार्य में नहीं भेजा गया तो 13 अप्रैल को घर पहुंच जायेंगे. इसके बाद 13 अप्रैल से जवान का मोबाइल बंद है.
पति के अप्रिय घटना को शिकार हो जाने की आशंका को लेकर कौशल्या देवी आनन-फानन में आरक्षी केंद्र, नवादा पहुंचे. जहां उन्हें बताया गया कि श्री साह साह ड्यूटी पर गये, लेकिन वापस नहीं लौटे.
अधिकारियों से पति के सकुशल वापसी की मांग: पति के लापता होने को लेकर श्री दास की पत्नी कौशल्या देवी ने तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी, सीतामढ़ी व नवादा एसपी एवं प्रचारी प्रवर को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. कौशल्या देवी ने पति के सकुशल घर वापसी सुनिश्चित कराने की मांग करते हुए नक्सली या आपराधिक घटना में श्री साह के अपहरण या हत्या की आशंका भी व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें