सोनबरसा : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 51 वीं वाहिनी के जवानों ने शुक्रवार की देर शाम रामनगरा गांव के पास पिलर संख्या-326 के पास गांजा के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मो समीर मिकरानी के रुप में की गयी है. वह नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना क्षेत्र के मलंगवा वार्ड नंबर-छह निवासी मो अमउल्लाह मियां का पुत्र है. क
न्हौली बीओपी कैंप के कंपनी कमांडर सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि तलाशी के क्रम में बाइक(बीआर 30जे 1945) की डिक्की से 980 ग्राम गांजा बरामद किया गया. वह नेपाल सीमा से गांजा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. चेकिंग के क्रम में पकड़ा गया. जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 70 हजार आंकी गयी है. गांजा, बाइक व गिरफ्तार तस्कर को कन्हौली थाने के हवाले कर दिया गया. कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक कंचन सिंह, हेड कांस्टेबुल अजय कुमार राय, जवान उपेंद्र कुशवाहा एवं चंदन कुमार राय भी शामिल थे.