सोनबरसा : थाना क्षेत्र के फतहपुर गांव में रविवार की रात करीब 25 वर्षीया विवाहिता ने फांसी लगाकर कर जान दे दी. जानकारी के अनुसार गांव के सनाउल्लाह खां की करीब 25 वर्षीया पत्नी रूबी खातून ने पारिवारिक कलह से तंग आकर बीती रात अपने घर में ही रस्सी से झूल कर जान दे दी. मृतका रूबी खातून अपने पीछे एक लड़का व एक लड़की को छोड़ गयी है.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश रंजन दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.