23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में शिक्षिका की हत्या कर शव जलाया

बेलसंड (सीतामढ़ी) : थाने के मांची गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक शिक्षिका की हत्या कर शव को जला दिया गया. अनुराधा रानी (40) प्रखंड के मध्य विद्यालय, मारड़ में प्रखंड शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. मृतका की मां किरण कुमारी ने सोमवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज […]

बेलसंड (सीतामढ़ी) : थाने के मांची गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक शिक्षिका की हत्या कर शव को जला दिया गया. अनुराधा रानी (40) प्रखंड के मध्य विद्यालय, मारड़ में प्रखंड शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी.

मृतका की मां किरण कुमारी ने सोमवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मृतका के पति नवेंदु कुमार वत्स, ससुर शेष कुमार सिंह, देवर आशुतोष कुमार वत्स उर्फ सोना, गोतनी अर्चना कुमारी, चुलबुल सिंह, रामाकांत सिंह, मिंटू सिंह, पप्पू सिंह, वीरेंद्र, शशिरंजन, अजय सिंह, अखिलेश सिंह, अरुण सिंह व गांव के 50 अन्य व्यक्तियों को आरोपित किया है.

पुलिस ने मृतका के ससुर शेष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. शव जलाने के क्रम में पहुंचे मृतका के मायके वाले व वहां मौजूद ग्रामीणों से बकझक भी हुई. बताया जाता है कि डुमरा थाने के भटौलिया मठ निवासी स्व रामलखन सिंह की पुत्री अनुराधा की शादी 2000 में मांची गांव के शेष कुमार सिंह के पुत्र नवेंदु कुमार वत्स के साथ हुई थी. मां ने दामाद पर शिक्षिका पुत्री का वेतन भी छीन लेने का आरोप लगाया है.

बताया है कि 50 हजार की मांग को लेकर अनुराधा को पति, ससुर व अन्य लोगों द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था. प्राथमिकी में यह भी कहा है कि पांच दिन पहले वहां गये बड़े पुत्र शंभू सिंह से भी मारपीट की गयी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें