35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोबारा परीक्षा रद्द होने पर छात्रों का हंगामा

सीतामढ़ीः शहर के छह परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से शुरू हुई फोकानिया व मौलवी की परीक्षा अचानक रद्द कर दी गयी. इससे गुस्साये परीक्षार्थियों ने केंद्रों पर तोड़फोड़ करने के साथ मेहसौल चौक को जाम कर प्रदर्शन किया. बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की गयी. बोर्ड के स्तर से अचानक परीक्षा पर रोक लगाये […]

सीतामढ़ीः शहर के छह परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से शुरू हुई फोकानिया व मौलवी की परीक्षा अचानक रद्द कर दी गयी. इससे गुस्साये परीक्षार्थियों ने केंद्रों पर तोड़फोड़ करने के साथ मेहसौल चौक को जाम कर प्रदर्शन किया. बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की गयी. बोर्ड के स्तर से अचानक परीक्षा पर रोक लगाये जाने से परीक्षार्थी काफी खफा थे.इसकी पूर्व सूचना नहीं दी गयी थी.

परीक्षार्थियों को परीक्षा रद्द कर दिये जाने की सूचना तब मिली जब वे सब कुछ कुछ प्रश्नों का उत्तर पुस्तिका पर उत्तर लिख चुके थे. इसी बीच डीइओ कुमार सहजानंद ने सभी केंद्राधीक्षक को मोबाइल पर सूचना दिया कि मदरसा बोर्ड की ओर से अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. केंद्राधीक्षक से जैसे ही यह सूचना मिली कि परीक्षार्थी बौखला गये और उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पत्र को इधर-उधर फेकने लगे. डेस्क-बेंच को तोड़ा गया. कुछ लोगों का कहना था दूसरी बार है कि परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.

इससे पूर्व फोकानिया व मौलवी की परीक्षा 19 मई से शुरू होनी थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था. इधर, परीक्षा रद्द किये जाने के स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. अधिकारी भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. वैसे चर्चा है कि 28 मई को साइंस व मैथ की परीक्षा होनी थी. कई जहगों पर साइंस व मैथ की जगह फारसी प्रथम व द्वितीय विषय का प्रश्न पत्र बांट दिया गया. उक्त दोनों पेपर का प्रश्नपत्र लीक होने के चलते परीक्षा को रद्द किये जाने की बात कही जा रही है. इधर, शिवहर में भी परीक्षा रद्द किये जाने पर परीक्षार्थी व उनके अभिभावकों ने विरोध जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें