सीतामढ़ीः नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-दो में जानकी स्थान के समीप नाला निर्माण के लिए मिट्टी खुदाई से कई मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है. नाला निर्माण की सुस्त गति से स्थानीय लोगों में पीडब्ल्यूडी के प्रति गहरी नाराजगी है.
मोहल्लेवासियों ने कहा है कि अगर विभागीय स्तर पर इसकी सुधी नहीं ली गयी तो सड़क पर उतर कर आंदोलन तेज किया जायेगा. दरअसल मूसलधार बारिश के कारण करीब छह फिट की खुदाई किया गया जमीन में पानी जमा हो गया है, जिससे नाला निर्माण के बगल की जमीन धंसने की स्थिति में है. कई मकानों में कटाव से दरार पड़ने लगा है. बरसात का पानी भरने से मकान की नींव कमजोर होगी तथा करीब दो दर्जन से अधिक मकानों के गिरने का खतरा है.
मोहल्लेवासियों का आरोप है कि नाला निर्माण का ठेकेदार मिट्टी को काट कर तीन सौ रुपये प्रति टेलर बेच दिया है. निर्माण जिस रफ्तार से हो रहा है, उसमें कई साल लग जायेंगे. पैसा बचाने के चक्कर में ठेकेदार महज दो तीन मजदूरों से काम ले रहा है. मंगलवार को दोपहर मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने प्रभात खबर को बताया कि प्रशासन की ओर से इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान नहीं निकाला गया तो जानकी स्थान-गोशाला रोड जाम कर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. सोमवार को भी मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. शिकायत करने वालों में अरुण कुमार गुप्ता, राजद के नगर अध्यक्ष संजू गुप्ता, रमेश कुमार, प्रो इंदू सिंह, सोनू कुमार, प्रमोद गुप्ता, दीपक कुमार, राम एकबाल प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे.