30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ स्थानों पर अतिक्रमण लाइलाज

सीतामढ़ी : जिले में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या एक तरह से दशकों से लाइलाज बना हुआ है. शहर में लखनदेई पुल व सड़क के दोनों किनारे का हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में है. वह भी दशकों से. शहर के अतिक्रमणकारी नगर परिषद व नगर थाना पुलिस पर अबतक भारी पड़े है. इसमें कोई […]

सीतामढ़ी : जिले में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या एक तरह से दशकों से लाइलाज बना हुआ है. शहर में लखनदेई पुल व सड़क के दोनों किनारे का हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में है. वह भी दशकों से. शहर के अतिक्रमणकारी नगर परिषद व नगर थाना पुलिस पर अबतक भारी पड़े है. इसमें कोई दो मत नहीं है. इसी तरह बाजपट्टी व पुपरी का टावर चौक का हाल किसी से छुपा नहीं है.

गरीब दुकानदारों को मिलेगी जगह: डीएम डाॅ सिंह ने सभी सीओ को अतिक्रमण हटाने के दौरान गरीब व लाचार दुकानदारों पर ध्यान रखने को कहा था. उक्त दुकानदारों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. सभी सीओ को हर हाल में सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है.
खास बात यह कि एक बार अतिक्रमण हटाये जाने के बाद फिर अतिक्रमण न हो, पर संबंधित थानाध्यक्ष नजर रखेंगे. दुबारा अतिक्रमण होने पर थानाध्यक्ष को जिम्मेवार माना जायेगा. बता दे कि पूर्व में हाइकोर्ट के स्तर से भी यह आदेश दिया गया था कि दुबारा अतिक्रमण होने पर संबंधित बीडीओ एवं थानाध्यक्ष दोषी माने जायेंगे और उनपर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि सड़कों के अतिक्रमण से संबंधित कुल 88 मामले सभी सीओ के स्तर पर लंबित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें