बैरगनियाः भारत-नेपाल सीमा के सीतामढ़ी में तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के कार्यकारी सेनानायक मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय बीओपी कैंप में मीडिया मैनेजमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नेपाल एवं भारत के दर्जनों मीडियाकर्मी मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी सेनानायक श्री सिंह ने कहा कि नेपाल एवं भूटान सीमा पर तैनात एसएसबी का मुख्य कार्य सीमा पर बसे लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है.
वहीं एसएसबी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी कड़ी नजर रखती है. उन्होंने कहा कि पुलिसिया कार्रवाई से मात्र समाज में शांति एवं सुरक्षा को कायम नहीं किया जा सकता है. समाज में रहने वाले देश के सभी जिम्मेदार नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि शांति एवं सुरक्षा के लिए वह काम करें. एसएसबी के लिए नेपाल सीमा पर काम करना अधिक कठिन है. नेपाल मित्र राष्ट्र है इसलिए अधिक सख्ती से काम नहीं लिया जा सकता है. भारत-नेपाल सीमा 751 किलोमीटर पर एवं भूटान सीमा के 699 किलोमीटर पर एसएसबी की तैनाती है.
वर्ष 2001 से तैनात एसएसबी के जवान आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों पर नजर रखती है. तस्करी, जाली नोट कारोबार, मानव-व्यापार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. पिछले साल 19 करोड़ का चरस पकड़ा गया था. इसके अलावा 10 लाख के जाली नोट, तस्करी के मवेशी, इलायची, सुपारी आदि सामान जब्त किया गया. सेनानायक ने कहा कि एसएसबी काम सामाजिक चेतना जगाना है. इसके लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, पशु स्वास्थ्य जांच शिविर एवं स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था की जाती है. कार्यक्रम का संचालन धीरज कुमार ने किया. मौके पर सभी बीओपी इंचार्ज एवं अन्य लोग भी शामिल थे.