सीतामढ़ीः क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, तिरहुत प्रमंडल डॉ सैयद मो मुश्ताक की सीएस डॉ ओम प्रकाश पंजियार नहीं सुन रहे हैं. उनके बार-बार के आदेश के बावजूद सीएस कर्मियों का तबादला करने से परहेज कर रहे हैं. अब तो सीएस पर सीधे उंगली उठने लगी है. लोगों का कहना है कि सरकार के आदेशानुसार, हर वर्ष वैसे कर्मियों को तबादला करना है जो तीन वर्ष या उससे अधिक से एक स्थान पर जमे हों.
निदेशक का आदेश बेअसर
निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं का भी आदेश सिविल सर्जन पर बेअसर रहा है. सीएस कतिपय कारणों से कर्मियों का तबादला नहीं कर रहे हैं. निदेशक प्रमुख ने 26 मार्च 14 को एवं आरडीडी ने नौ अप्रैल 14 को तबादला का आदेश दिया था. इससे पूर्व सीएस को विभाग से 31 मई 13 को भी पत्र आया था. बाद में आरडीडी ने भी तबादला किये जाने वाले कर्मियों की सूची भी सिविल सर्जन को भेजी थी. बावजूद सिविल सर्जन द्वारा कर्मियों की तबादले के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. इसको ले गत दिन आरडीडी ने सीएस की उक्त कार्यशैली को उच्चधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करार दिया था और इसके लिए सीएस से जवाब-तलब किया था.
सीएस को फिर भेजा पत्र
आरडीडी ने 17 मई को सीएस को एक बार फिर पत्र भेजा है और पूर्व में निर्गत पत्रों में दिये गये निदेशों को स्मारित कराया है. पत्र में कहा है कि इतनी लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी किस परिस्थिति में कर्मियों को तबादला नहीं किया गया, को ले स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. स्पष्टीकरण नहीं सौंपा गया जो उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना का द्योतक है. सीएस को एक बार फिर कहा गया है कि विभागीय निदेश का अनुपालन करा विभाग को प्रतिवेदन भेजें.
निदेशक प्रमुख को पत्र
सीएस को भेजे गये पत्र की प्रतिलिपि निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं को दी गयी है, जिसमें आरडीडी ने लिखा है कि निदेशक प्रमुख के आदेश का अनुपालन सिविल सर्जन द्वारा नहीं किया जाना उच्चधिकारी के आदेश की अवहेलना का द्योतक है. निदेशक प्रमुख से इस मामले में अपने स्तर से निर्णय लेने का आग्रह किया गया है ताकि प्रशासनिक कार्य प्रणाली को सुदृढ़ रखा जा सके.