सीतामढ़ीः बस चालक ट्रैफिक पुलिस को कुछ नहीं समझते हैं. वे इस पुलिस को बिना दांत का हाथी समझते हैं. उन्हें ट्रैफिक पुलिस के डंडे का कोई भय नहीं है. यह पुलिस नो इंट्री क्षेत्र में जाने से बस चालकों को रोकती रहती है, पर बस चालक नहीं मानते हैं और अपने गंतव्य स्थान की ओर चले जाते हैं.
ट्रैफिक पुलिस हाथ में डंडा लिये खड़ा बस को देखते रह जाती है. हर दिन यह तमाशा देखा जा सकता है. वह जगह है शहर स्थित कारगिल चौक. सुबह के आठ बजते ही ट्रैफिक पुलिस कारगिल चौक पर पहुंच जाती है. बता दें कि सुबह आठ से शाम आठ बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक है. बावजूद बस चालक नो इंट्री क्षेत्र में बस लेकर चले जाते हैं.
कुछ इसी तरह की तसवीर कारगिल चौक की है. देखा गया कि ट्रैफिक पुलिस डंडा ताने बस चालक को नो इंट्री क्षेत्र में जाने से रोक रहा है. बावजूद दोनों चालक बस लेकर चले गये.जब वरीय पुलिस अधिकारियों से बात की जाती है तो यह कहा जाता है कि वे अपना सुझाव दे चुके हैं, उस पर आगे की जिला प्रशासन को करना है. इधर, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए जिला स्तर पर अब तक न जाने कितनी बार बैठक हो चुकी है. बैठकों में निर्णय भी लिये जाते हैं, लेकिन बाद में उस पर अमल नहीं हो पाता है, जिसका परिणाम है कि हर रोज शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है और सैकड़ों लोग जाम से प्रभावित होते हैं.