सीतामढ़ीः नगर परिषद के सभापति सुवंश राय से अपराधियों ने तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. मोबाइल पर आये धमकी भरे कॉल से सभापति राय व उनका परिवार दहशत में है.
इस संबंध में उन्होंने नगर थाना में रविवार को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि मोबाइल पर आये धमकी भरे कॉल की छानबीन की जा रही है. सभापति ने बताया है कि 16 मई की दोपहर करीब दो बज कर 30 मिनट पर उनके मोबाइल (9135833030) पर अज्ञात मोबाइल नंबर (7542007380) से किसी व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि तीन लाख रंगदारी दे दो.
उसने यह भी कहा कि उसका साथी सरोज नेपाल की जेल में बंद है, उसे वहां से निकालना है. सभापति ने जब यह पूछने पर कि कौन बोल रहे हो? उसने कहा, बताया कि सामने आकर गोली मारेंगे, तो पता चल जायेगा. अगले दिन 17 मई को पुन: उक्त अपराधी ने उसी मोबाइल नंबर से कॉल कर रंगदारी की रकम मांगी. कॉल दिन के एक बजे व एक बज कर 15 मिनट पर किया गया. यह भी कहा कि चार बजे तक रकम नहीं मिली, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. कॉल करने वाले ने बताया कि जो हाल डॉ मनोज का हुआ था, वहीं हाल करेंगे. नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर (कांड संख्या-382/14) कार्रवाई शुरू कर दी है.