Advertisement
मोरसंड में अाग से चार घर राख
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव के मननपुर मुशहरी टोला में शुक्रवार की देर रात दीपक से आग लग जाने से चार परिवार के लोगों की फूस का घर जल कर राख हो गया. वहीं शनिवार को अथरी भादा टोला (वार्ड-16) में खाना बनाने के क्रम में गैस पाइप लिक होने से स्व पाचू […]
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव के मननपुर मुशहरी टोला में शुक्रवार की देर रात दीपक से आग लग जाने से चार परिवार के लोगों की फूस का घर जल कर राख हो गया. वहीं शनिवार को अथरी भादा टोला (वार्ड-16) में खाना बनाने के क्रम में गैस पाइप लिक होने से स्व पाचू मंडल की पत्नी मरनी देवी का घर जल कर राख हो गया.
मननपुर मुशहरी टोला निवासी सुकंचन सदा के घर में दीपक से लगी आग में रामश्रेष्ठ सदा, शंभू सदा व रामप्रवेश सदा को अपनी चपेट में ले लिया. सभी के घर जल कर राख हो गये. इसमें रखे लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. रामश्रेष्ठ सदा के घर में रखे 20 हजार रुपये नगद भी जलकर राख हो गये. वहीं, शनिवार को अथरी भादा टोला के स्व पाचू मंडल की पत्नी मरनी देवी की फूस के घर में खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर का पाइप लिक हो जाने से लगी आग में कपड़ा व अनाज समेत सभी सामान जल कर राख हो गया. घर जलने से करीब एक लाख रुपये की क्षति का अनुमान है. मननपुर मुशहरी टोला निवासी रामश्रेष्ठ सदा की पत्नी राजकुमारी देवी ने बताया कि आगामी 25 जून को उसकी लड़की सीमा कुमारी की शादी बरहेत्ता में तय थी. शादी के लिये घर में रखे सभी सामान भी जल कर राख हो गये. सीओ राणा कुलवीर बहादूर सिंह ने बताया कि जांच के पश्चात अग्निपीड़ितों को नियमानुसार सरकारी राहत उपलब्ध करा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement