सीतामढ़ी : राज्य सरकार ने वार्ड स्तर पर विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए हर घर जल नल योजना लागू की है. इस योजना के प्रति सरकार की सकारात्मक सोच है, पर जिन जनप्रतिनिधियों के कंधे पर सोच को साकार करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी, वे ही इस योजना को विफल करने में लग गये है.
Advertisement
पाइप की आपूर्ति के पूर्व ही एजेंसी को भुगतान
सीतामढ़ी : राज्य सरकार ने वार्ड स्तर पर विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए हर घर जल नल योजना लागू की है. इस योजना के प्रति सरकार की सकारात्मक सोच है, पर जिन जनप्रतिनिधियों के कंधे पर सोच को साकार करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी, वे ही इस योजना को विफल करने में लग गये […]
यह योजना भी अन्य योजनाओं की तरह एक मजाक बन गया है. इस योजना में वार्ड सदस्यों को कुछ अधिक अधिकार मिल जाने को मुखिया पचा नहीं पा रहे है. इस कारण भी पंचायतों में योजना को लेकर मुखिया व संबंधित वार्ड सदस्य में नहीं बन रही है. नतीजा है कि वार्ड सदस्य व मुखिया एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें कर रहे है. खास बात यह कि वार्ड सदस्य भी कमाने का यह मौका नहीं गंवाना चाहते है. इसमें उनकी गरदन भी फंस रही है. वह दिन दूर नहीं, जब निकट भविष्य कई वार्ड सदस्य व मुखियाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी.
बीडीओ नहीं दे रहे रिपोर्ट: इधर, डीपीआरओ आलोक कुमार ने एक बार फिर सभी बीडीओ को पत्र भेज हर घर जल नल के तहत वार्डों को आवंटित राशि की बाबत जानकारी मांगी है. श्री कुमार ने गत दिन बीडीओ को चौथा पत्र भेजा है. तीन पत्र पर किसी बीडीओ ने अबतक नोटिस नहीं लिया है. रिपोर्ट मिलने के बाद बहुत कुछ सामने आयेगा.
बोले आरोपित वार्ड सदस्य: अखिलेश पासवान का कहना है कि आरटीजीएस से भुगतान के तुरंत बाद सामान की आपूर्ति कर दी गयी. मुखिया देकर अपने चहेते के माध्यम से काम करना चाह रही थी. स्वार्थ पूरा नहीं होने पर बेवजह मामला को तूल दिया जा रहा है. धरातल पर काम चल रहा है.
जांच का िवषय
कमीशन के लिए वार्ड सदस्यों ने आपूर्ति के पूर्व किया भुगतान : मुखिया
डीपीआरओ ने बीडीओ को दिया शिकायतों की जांच का आदेश
आपूर्ति के पूर्व भुगतान का मामला
रून्नीसैदपुर प्रखंड की बलिगढ़ पंचायत की मुखिया रामशिकिल देवी ने डीएम से शिकायत की है कि हर घर जल नल योजना के तहत बोरिंग के लिए पाइप की आपूर्ति के पूर्व ही राशि का भुगतान कर दिया गया है. बताया है कि वार्ड पांच के वार्ड सदस्य अखिलेश पासवान व वार्ड सचिव कमलेश कुमार ठाकुर ने बिना काम कराये 21 मार्च 18 को काशी विश्वनाथ पाइप प्राइवेट लिमिटेड, धनौत, गोला रोड, पटना को तीन लाख का भुगतान किया. वार्ड 18 के वार्ड सदस्य व सचिव ने भी पाइप की आपूर्ति के पूर्व ही एजेंसी को तीन लाख रुपया भुगतान किया है, जबकि आपूर्ति के बाद भुगतान का प्रावधान है. डीपीआरओ ने बीडीओ को जांच कर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है. मुखिया की माने तो कमीशन के लिए कुछ वार्ड सदस्यों द्वारा पहले ही भुगतान कर दिया गया है.
खाते से राशि की निकासी की आशंका: पुपरी प्रखंड की आवापुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड पांच की वार्ड सदस्य रामदुलारी देवी ने डीएम को एक आवेदन देकर हर घर जल नल के खाते से राशि की निकासी कर लिए जाने की आशंका व्यक्त की है. उसका कहना है कि 28 दिसंबर 17 को मुखिया महफूज आलम व सचिव उमेश कुमार ने उसे इंदिरा आवास दिलाने के बात कह बैंक में ले गये. वहां बैंक मैनेजर की सांठगांठ से उससे चेक पर हस्ताक्षर करा लिया गया. बाद में उसे बोला गया कि नल जल का खाता खोला गया है. उसे आशंका है कि कही खाते से निकासी कर ली गयी होगी.
बोरिंग में अधिक कमाई
जानकारों की माने तो हर घर जल नल योजना में बोरिंग में अधिक कमाई है. बोरिंग में आइएसआइ मार्का का पाइप देना है, जबकि ओआइएसआइ वाले पाइप का उपयोग किया जा रहा है. 10 एमएम के जगह छह एमएम का पाइप लगाया जा रहा है. यह सब अधिक बचत के लिए ही किया जा रहा है. बोरिंग के दौरान ग्रेवल ( छोटी-छोटी गिट्टी) देना है, पर उसके जगह बालू देकर काम चलाया जा रहा है. बलिगढ़ मुखिया की माने तो उनके पंचायत में ग्रेवल व बालू दोनों डाला गया है. बता दे कि वर्ष 1982-83 में ही राज्य सरकार ने बोरिंग के क्रम में ग्रेवल का उपयोग करने का आदेश दिया था, मगर सरकार के उक्त आदेश की अवहेलना की जा रही है.
कहते हैं अधिकारी
हर घर जल नल योजना के तहत नगद नहीं, बल्कि चेक से भुगतान करना है. वार्ड सदस्य व सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से राशि की निकासी की जायेगी. मुखिया, पंचायत की निगरानी समिति व लोक निर्माण समिति का दायित्व योजना के पर्यवेक्षण का है. नगद भुगतान किये जाने पर वित्तीय अनियमितता मानकर कार्रवाई की जायेगी.
आलोक कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement