21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनाने के बजाय बिगाड़ दी हाइवे की सूरत, दूसरी एजेंसी को मिलेगा काम

जगह-जगह गढ़े में डाला जा रहा है रॉ मटेरियल, अभियंता ने दिया निर्देश सुरसंड : गत 12 अप्रैल को प्रभात खबर में छपी शीर्षक ‘एक साल से लटका है एनएच-104 का निर्माण’ के बाद हरकत में आये विभागीय अधिकारियों की टीम ने सुरसंड-सीतामढ़ी हाइवे का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. कार्यपालक अभियंता नंदलाल बैठा […]

जगह-जगह गढ़े में डाला जा रहा है रॉ मटेरियल, अभियंता ने दिया निर्देश

सुरसंड : गत 12 अप्रैल को प्रभात खबर में छपी शीर्षक ‘एक साल से लटका है एनएच-104 का निर्माण’ के बाद हरकत में आये विभागीय अधिकारियों की टीम ने सुरसंड-सीतामढ़ी हाइवे का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.
कार्यपालक अभियंता नंदलाल बैठा ने भिट्ठामोड़ से सीतामढ़ी के बीच हाइवे की स्थिति देख एजेंसी के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा इतना सब कुछ किये जाने के बाद भी आम जनता को काफी कठिनाई हो रही है. सितंबर 2018 तक एजेंसी को सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लेना था, पर धरातल पर अब तक हुए कार्य को आधा-अधूरा कहना भी बेमानी होगा. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस एजेंसी से काम हो पाना संभव नहीं है. एजेंसी द्वारा हाइवे की सूरत बनाने के बजाय बिगाड़ दी गयी है. एजेंसी के कार्यकलाप से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
विभाग द्वारा जल्द ही इस एजेंसी को टर्मिनेट कर दूसरे एजेंसी को कार्य की जिम्मेवारी दी जायेगी. इधर, अभियंता के कड़े रवैये के बाद निर्माण एजेंसी ने सड़क में बने गड्ढे में कच्चा मेटेरियल डाल कर लोगों की समस्याएं और बढ़ा दी है. हाइवे पर चलने वाले वाहनों से उड़ती इंद्रधनुषी कलर का धूल लोगों के लिए अब नयी परेशानी बनकर खड़ी हो गयी है.
एजेंसी द्वारा जीएसबी किया हुआ कच्चा मेटेरियल सड़क में बने गड्ढे में डाल कर उसे मोटरेबल तो किया जा रहा है. किंतु दिन-रात वाहनों की आवाजाही से उड़ती धूल लोगों का सड़क पर चलना व जीना मुहाल कर दिया है. भिट्ठामोड़ से सीतामढ़ी के बीच चलती वाहनों से उड़ती धूल को रोकने के लिए एजेंसी द्वारा कभी भी पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है. यहां बता दें कि एनएच 57 चकिया से नरहिया को जोड़ने वाला एनएच 104 की कुल लंबाई 219.945 किलोमीटर है. शिवहर से पंथपाकड़ व पंथपाकड़ से जयनगर तक काम कराने की जिम्मेदारी सुनील हाइटेक नामक एजेंसी को दी गयी थी. जबकि, जयनगर से नरहिया तक का काम बीएससीपीएल को दिया गया है, जिसकी प्राक्कलित राशि करीब 952 करोड़ है.
िजम्मेवारी दी: एग्रीमेंट भारत सरकार द्वारा क्रमशः चार मई 2016 व 12 मई को किया गया था. निर्माण कार्य की देख-रेख की जिम्मेवारी सीतामढ़ी एनएच के कार्यपालक अभियंता की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें