सरकारी प्रावधान का लाभ आश्रितों को दिलाना चाहते हैं बुजुर्ग चौकीदार
Advertisement
सीट खाली होते ही उनके आश्रितों को मिल जायेगी नौकरी
सरकारी प्रावधान का लाभ आश्रितों को दिलाना चाहते हैं बुजुर्ग चौकीदार सीतामढ़ी : बुजुर्ग चौकीदारों व दफादारों द्वारा नौकरी छोड़ने की पेशकश की जा रही है. वे स्वेच्छा से सेवा से अलग होना चाह रहे है. 50-55 बसंत पार कर चुके चौकीदारों द्वारा एक-एक कर नौकरी से अलग होने के लिए आवेदन दिया जा चुका […]
सीतामढ़ी : बुजुर्ग चौकीदारों व दफादारों द्वारा नौकरी छोड़ने की पेशकश की जा रही है. वे स्वेच्छा से सेवा से अलग होना चाह रहे है. 50-55 बसंत पार कर चुके चौकीदारों द्वारा एक-एक कर नौकरी से अलग होने के लिए आवेदन दिया जा चुका है. प्रभात खबर ने अपनी पड़ताल में पाया है कि आश्रित को अपनी जगह नौकरी लगाने की मकसद से ताबड़तोड़ 50 से अधिक चौकीदारों द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के लिए डीएम को आवेदन दिया गया है.
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का मापदंड: गृह विभाग ने पत्र जारी कर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए मापदंड निर्धारित कर दिया है. पत्र के अनुसार, वैसे चौकीदार व दफादार सेवानिवृत्ति को आवेदन देंगे जिनकी सेवा 20 वर्ष पूरी हो गयी हो और उम्र 55 वर्ष से कम न हो. सेवानिवृत्त होने की तिथि से कम से कम एक माह पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति व उक्त पद पर आश्रित की नौकरी के लिए आवेदन करना है. आश्रित की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होना निर्धारित है.
इन्हें मिलेगा योजना लाभ: गृह विभाग के अवर सचिव ने पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि स्वैच्छिक सेवानिवृत होने वाले चौकीदार की पत्नी, पुत्र, अविवाहित पुत्री, विधवा पुत्र-वधू में से किसी एक की बहाली हो सकती है. यह लाभ आश्रित को नहीं मिलेगा. बताया गया है कि आवेदनों के आलोक में डीएम द्वारा गृह विभाग से कुछ बिंदुओं पर मार्गदर्शन मांगा गया था. मार्गदर्शन मिलने के बाद डीएम द्वारा 25 अप्रैल को अनुकंपा सह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति समिति की बैठक बुलायी गयी है.
इन चौकीदारों ने दिया है आवेदन: जिन चौकीदारों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया है, उनमें कन्हौली थाना के गनौर मियां, सुरसंड थाना के अवधेश मिश्र, दफादार रामज्योति देवी, बाजपट्टी थाना के मो मुस्लिम, बेलसंड थाना के जगन्नाथ राम, नानपुर थाना के तिलक पासवान, किशोरी पासवान, शिवनारायण पासवान, डुमरा थाना के शंकर राय व सीतामढ़ी थाना के अब्दुल मन्नान समेत अन्य शामिल है.
उठाना चाह रहे हैं योजना का लाभ
दरअसल, राज्य सरकार की योजना है कि अगर कोई चौकीदार स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेते है तो उनकी जगह उनके आश्रित को नौकरी दी जायेगी. बशर्ते आश्रित निर्धारित मापदंड पूरा करता हो. आश्रित को इसी का लाभ दिलाने को चौकीदार बेचैन है. विगत कई महीनों से एक-एक कर चौकीदारों द्वारा आवेदन दिया जा रहा है. उनके आवेदनों पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. वैसे वह दिन दूर नहीं, जब जिले के कई युवाओं को बतौर चौकीदार नौकरी लग जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement