23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के विरोध में छात्रों ने किया हंगामा

छात्र की पिटाई कर हाथ मरोड़ने का लगाया आरोप आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग परिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मवि में सोमवार को शिक्षक के विरोध में छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों के साथ बड़ी संख्या में जुटे अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य गेट के बाहर शिक्षक के विरोध में जमकर नारेबाजी […]

छात्र की पिटाई कर हाथ मरोड़ने का लगाया आरोप

आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग
परिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मवि में सोमवार को शिक्षक के विरोध में छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों के साथ बड़ी संख्या में जुटे अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य गेट के बाहर शिक्षक के विरोध में जमकर नारेबाजी की. परिहार-भिसवा रोड को कुछ देर के लिए जाम भी किया. प्रबुद्ध लोगों के समझाने-बुझाने के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ. स्कूल के सहायक शिक्षक रेयाज अहमद द्वारा कथित रूप से एक छात्र को पिटाई के क्रम में बांह मरोड़ने की घटना के बाद छात्र व अभिभावक गुस्से में थे. इसको लेकर छात्रों ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर जांच की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
प्रखंड के सहरगामा गांव निवासी दिनेश कुमार के पुत्र दिपांशु राज का आरोप है कि सहायक शिक्षक रेयाज अहमद ने हाथ मरोड़ दिया, जिससे उसे काफी दर्द हुआ. इसकी शिकायत उसने अभिभावक व साथियों से की. स्कूल के शिक्षक के इस व्यवहार से खफा छात्रों के साथ अभिभावक भी हंगामा पर उतर गये. सभी आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. आरोपित शिक्षक ने बताया कि स्कूल परिसर में स्कूली व बाहरी बच्चों के बीच बेल्ट से मारपीट हो रहा था. बीच-बचाव के क्रम में मारपीट कर रहे उक्त छात्र का बेल्ट छीन लिया. इसको लेकर उग्र छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें