डुमरा : शिक्षा विभाग में मंगलवार को संपन्न बैठक में स्कूल भवन व अन्य निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि राशि प्राप्त करने के बावजूद बहुत से शिक्षक निर्माण कार्यों को पूरा नहीं करा पाये है.
Advertisement
गायब 19 प्रधान शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
डुमरा : शिक्षा विभाग में मंगलवार को संपन्न बैठक में स्कूल भवन व अन्य निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि राशि प्राप्त करने के बावजूद बहुत से शिक्षक निर्माण कार्यों को पूरा नहीं करा पाये है. शिक्षकों की उक्त लापरवाह कार्यशैली पर सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ शैलेंद्र कुमार […]
शिक्षकों की उक्त लापरवाह कार्यशैली पर सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने खेद व्यक्त किया और 31 दिसंबर तक हर हाल में लंबित कार्यों को पूरा कराने का आदेश दिया. डीपीओ के कड़े तेवर व कार्रवाई की चेतावनी पर संबंधित शिक्षकों ने निर्धारित अवधि के अंदर कार्य पूरा करा लेने की बात कही.
इनसे पूछा गया स्पष्टीकरण: कड़ी हिदायत के बावजूद बैठक से अनुपस्थित रहने वाले 14 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा गया. इनमें क्रमशः बैरगनिया प्रखंड के मवि जोरियाही, बथनाहा के प्रावि धुमहा, बेलसंड के मवि भोरहा माल, प्रावि हसौर दक्षिणी टोल, बोखरा प्रखंड के मवि कुरहर, मेजरगंज के प्रावि बेलवा पड़री, नानपुर के प्रावि बेंगहा, मवि सिरसी, परिहार के मवि नरंगा, प्रावि लहुरिया उर्दू कन्या, रीगा के प्रावि बखरी दक्षिणी टोल, रून्नीसैदपुर के प्रावि मनटोला धनुषी, सोनबरसा के उत्क्रमित मवि इंदरवा व सुरसंड प्रखंड के प्रावि हनुमाननगर पोखर टोल के प्रधानाध्यापक शामिल है.
मौके पर वर्ष 2017-18 में स्कूलों को शौचालय निर्माण मद में उपलब्ध करायी गयी राशि की भी समीक्षा की गयी. संबंधित प्रधानाध्यापकों ने 31 दिसंबर तक निर्माण पूरा करा लेने की बात कही. शौचालय की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित पांच प्रधान शिक्षकों से जवाब-तलब किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement