Advertisement
देसी कट्टा व कारतूस के साथ चार युवक धराये
सीतामढ़ी/पुपरी/सुप्पी : पुपरी थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम देसी कट्टा व कारतूस के साथ बाइक सवार तीन युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद पकड़े गये तीनों युवक की निशानदेही पर देर रात सुप्पी सहायक थाने के मोहनीमंडल गांव में छापेमारी कर एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. चारों […]
सीतामढ़ी/पुपरी/सुप्पी : पुपरी थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम देसी कट्टा व कारतूस के साथ बाइक सवार तीन युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद पकड़े गये तीनों युवक की निशानदेही पर देर रात सुप्पी सहायक थाने के मोहनीमंडल गांव में छापेमारी कर एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. चारों युवकों के किसी वारदात को अंजाम देने की योजना की संभावना व्यक्त की जा रही है.
गिरफ्तार युवकों में मोहनीमंडल गांव निवासी मो सैनुल अंसारी के पुत्र मो जासिम अंसारी, मो फरमूद अंसारी के पुत्र सेराजुल अंसारी, मो रोजा अंसारी के पुत्र मो नुरैन अंसारी तथा मो इदरीश राइन के पुत्र गुल मोहम्मद शामिल है. पुपरी में संध्या गश्ती के क्रम में बुढ़नद पुल के पास हीरो ग्लैमर बाइक (बीआर 06एम 7264) पर सवार जासिम, सेराजुल व नुरैन की निशानदेही पर पुपरी थाने की पुलिस ने सुप्पी सहायक थाने की पुलिस के सहयोग से गुल मोहम्मद को मोहनीमंडल से उठाया. अपर पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ पंकज कुमार ने रविवार को बताया कि इन युवकों के पास से तीन देसी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस, मोबाइल व बाइक बरामद की गयी है. इसमें पुपरी में पकड़ाये तीनों युवक के पास से एक देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस तथा सुप्पी सहायक थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े गुल मोहम्मद के पास से दो देसी कट्टा तथा तीन जिंदा कारतूस मिला है. उन्होंने कहा कि पुपरी में पकड़े गये तीन युवकों का पूर्व से किसी प्रकार का आपराधिक इतिहास तो नहीं मिला है, लेकिन गुल मोहम्मद हत्या व रंगदारी के मामले में पहले जेल जा चुका है.
उसी के लिए तीनों बाइक सवार युवक नेपाल के मटिहानी से हथियार व कारतूस लेकर आ रहा था. थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी(कांड संख्या-333/17) दर्ज किया गया है. मालूम हो कि पुपरी थानाध्यक्ष कपूरचंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस दल बुढ़नद पुल के पास चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में तीनों बाइक सवार युवक पकड़े गये. जब्त बाइक गुल मोहम्मद का बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement