बैरगनिया : नेपाल के सर्लाही जिले की पुलिस ने बम बनाने में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक सामग्री के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सर्लाही जिले के बागमती नगरपालिका वार्ड नंबर-नौ निवासी 53 वर्षीय मान बहादुर बाइवा के रूप में की गयी है. उसके पास से झोले में रखे डेटोनेटर, नौ वोल्ट का बैट्री, वायर कटर, फ्यूज वायर व मल्टी मीटर बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर मलंगवा व हरिहरपुर पुलिस की संयुक्त टीम मान बहादुर के घर पर छापेमारी करने गयी थी.
पुलिस को देखते ही गिरफ्तार मान बहादुर व उसका एक अन्य साथी अपना बैग फेककर भागने लगा जिसे पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. हालांकि उसका साथी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार मान बहादुर ने पूछताछ में शनिवार को सर्लाही जिले के मंत्री शंभु लाल श्रेष्ठ के लालबंदी स्थित आवास पर हुए बम विस्फोट में संलिप्तता स्वीकार की है.